वक्फ बिल को लेकर डीएम SSP ने शहर में फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं डीआईजी व एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर व थाना खालापार के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तथा मय दंगा निरोधी उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से लोकसभा में पेश किए गए वक्त संशोधन विधायक 2025 को लेकर जारी किए गए अलर्ट के अंतर्गत शहर के दो थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान एडीएम (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू कुमार साव सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और डीआईजी/एसएसपी द्वारा स्थानीय लोगों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ, गलत और अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलि और प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च के उपरान्त डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।