DM सेल्वा कुमारी जे ने संभाला चार्ज-जिले का विकास प्राथमिकता

DM सेल्वा कुमारी जे ने संभाला चार्ज-जिले का विकास प्राथमिकता

अलीगढ़। नवागत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का विकास और शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।


बुधवार को शासन द्वारा मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित कर अलीगढ़ भेजी गई नवागत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा तथा जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के साथ ही जिले को हर दृष्टि से समृद्ध बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। नवागत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि जिले का बिना किसी भेदभाव के विकास कराना और शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top