बोले DM- रात को सोते समय नहीं करें ऐसा काम- जिससे चली जाए जान

बोले DM- रात को सोते समय नहीं करें ऐसा काम- जिससे चली जाए जान

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सोते समय लोगों की जान जाने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि वातावरण में पड़ रही हाडकंपाती ठंड और शीत लहरी हवाओं से बचने के लिए सावधानी रखें तथा कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन एवं वायु संचार बनाए रखें।

शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि इस समय चल रही शीत लहर एवं कोहरे के बीच बढ़ रही हाड कंपाती ठंड से बचाव के लिए कोयले की अंगीठी अथवा हीटर का प्रयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरते और कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन एवं संचार बनाए रखें।

जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा करने से कमरे में विषाक्त एवं जहरीला धुआं इकट्ठा नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि रात्रि के समय सोते समय बंद कमरे के भीतर बिजली अथवा गैस के हीटर या अंगीठी का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें, क्योंकि बंद कमरे में हीटर और अंगीठी के प्रयोग से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ने तथा ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाने की वजह से अक्सर दम घुटने से लोगों की मौत हो सकती है।

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि वह रात को बंद कमरे में अंगीठी अथवा हीटर जलाकर नहीं सोए तथा अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Next Story
epmty
epmty
Top