डीएम ने रोटी बनाकर कावड़ियों को खिलाई- बोले सबकी अपनी अपनी आस्था
सहारनपुर। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर नए नए रंग दिखाई दे रहे हैं। भगवा रंग में रंगने के बाद उमंग के साथ कांवड़ों में गंगाजल भरकर ले जा रहे शिव भक्तों के लिए पुलिस और प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं कर अफसरों एवं कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा में लगाया है। इस बीच निरीक्षण करते हुए घूम रहे जिलाधिकारी ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों के लिए रोटियां बनाई और उन्हें शिविर में ठहरे कांवड़ियों को खाने के लिए परोसा।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सहारनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एडीएम एफआर रजनीश मिश्रा और अपने अन्य मातहतों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के लिए निकले थे।
इसी दौरान देहरादून रोड पर रास्ते में मिले एक कांवड़ सेवा शिविर के सामने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उससे उतरकर सीधे देहरादून रोड स्थित कांवड़ सेवा शिविर के किचिन में पहुंचे। जहां जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के लिए रोटियां बनाई और बाद में उन्हें कांवड़ सेवा शिविर में ठहरे कांवड़ियों को परोसा। इस मौके पर एडीएम एफआर रजनीश मिश्रा भी उनके साथ थे
कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए रोटियां बनाने और उन्हें कांवड़ियों को परोसने को लेकर अब जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा है कि यह आस्था का सवाल है, जिसको लेकर सभी लोगों को सामने आना चाहिए। श्रावण मास के महीने में भगवान शिव की आस्था रखने वाले लाखों-करोड़ों शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार की हर की पैड़ी से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं।
कांवड लेकर आने वालों के साथ उनकी सेवा करने वालों में सबकी अपनी अपनी मन्नत होती है कोई जल लेकर आता है तो कोई श्रद्धालु कांवडियों की राह में अपनी सेवाएं देता है। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की पॉलिथीन का प्रयोग ना करें क्योंकि सभी शिविरों में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित है। स्टील के बर्तनों में ही कांवड़ियों को भोजन परोसा जा रहा है।