कॉलेज हॉस्टल के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली शराब की बोतलें

कॉलेज हॉस्टल के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली शराब की बोतलें

देहरादून। जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी को छात्रावास के भीतर अनेक अनियमितताएं मिली। कॉलेज में छात्रों के रूम से शराब की खाली बोतल एवं इस्तेमाल की गई सिगरेट के अलावा चाकू छुरी भी डीएम ने बरामद की है।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान घुडदौडी स्थित जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। भारी लाव लश्कर के साथ किसी को निरीक्षण की जानकारी दिए बगैर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे डीएम ने परिसर के अंदर एवं बाहर खुली दुकानों की तलाशी ली और वहां की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। छात्रावास के कमरों के भीतर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी को कई अन्य अनियमितताएं मिली है। डीएम ने कॉलेज में छात्रों के रूम के भीतर शराब की खाली बोतल एवं इस्तेमाल की गई सिगरेट भी बरामद की।

जिलाधिकारी ने हॉस्टल के भीतर खाने की सामग्री, तैयार भोजन एवं छुरी चाकू पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित वार्डन एवं कालेज प्रशासन की इस संबंध में लापरवाही मानते हुए संबंधित वार्डन के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि कॉलेज की अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के विवाद में संलिप्तता के संबंध में निर्देश दिए हैं कि जो भी छात्र तथा कालेज प्रशासन के लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top