जज्बा दौड की जागरूकता को निकाली गई रैली को DM ने दिखाई झंडी

जज्बा दौड की जागरूकता को निकाली गई रैली को DM ने दिखाई झंडी

मुजफ्फरनगर। जज्बा दौड़ मे प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने महिला वाहन रैली को झंडी दिखाई। हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर में एक शानदार कार्यक्रम जज्बा दौड़ का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम युवाओं में देश के प्रति प्रेम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया जाता है। दौड़ वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती है, जिसमें युवा, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जाता है।


आज दिनांक 10-08-2023 को जनपद में आयोजिय होने वाली जज्बा दौड के लिये युवाओं को उसमे प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा आज महिला वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महिला वाहन रैली का आरम्भ गांधी वाटिका से हुआ। तत्पश्चात रैली आयोजक सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल के निवास सरकुलर रोड से होते हुए नगर के मुख्य स्थानो का भ्रमण किया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ दौड़ने के बारे में न हो अपितु देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य को चरितार्थ करने हेतु उपयोग हो। प्रतिभागियों द्वारा जब तिरंगे रंग की टी-शर्ट पहन और झंडे लहराते हुए इसमें प्रतिभाग किया जाये, तो एक जीवंत माहौल बन जाता है जो देखने लायक ही बनता है।

epmty
epmty
Top