डीएम ने बदला स्कूलों का समय- सभी बोर्डाे पर होगा लागू

डीएम ने बदला स्कूलों का समय- सभी बोर्डाे पर होगा लागू

लखनऊ। वातावरण में लगातार बढ़ रही उमस और निरंतर बढ़ रहे तापमान को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में अब दोपहर 12.30 बजे तक ही बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने वातावरण में लगातार बढ़ रही उमस और निरंतर बढ़ रहे तापमान की वजह से बने दमघोटू माहौल को मद्देनजर रखते हुए राजधानी लखनऊ में सभी बोर्डो से संबंधित कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में समय परिवर्तित कर दिया है। अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 12.30 तक ही बच्चों को पढ़ाई कराई जा सकेगी।


आज से लागू किए गए आदेशों के अंतर्गत कहा गया है कि जिलाधिकारी लखनऊ का यह आदेश बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय पर भी लागू होगा। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल सवेरे 7.30 बजे से खुलेंगे और 12.30 बजे तक उनमें पठन-पाठन होगा। बच्चों के अवकाश के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय में 1.30 बजे तक रुककर विद्यालय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कामकाज पूरे करने होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top