DM का ऐलान- कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश

DM का ऐलान- कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश

बागपत। जिलाधिकारी की ओर से दिए गए आदेशों के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। ऐसे में परिजनों एवं स्टूडेंट को चार दिन ठंड से राहत मिलेगी।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में चल रही शीत लहर के दृष्टिगत दिनांक 3 एवं 4 जनवरी 2025 का अवकाश डिक्लेयर किया है।

पांच एवं 6 जनवरी को पहले से ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस तरह से छात्र-छात्राओं को 6 जनवरी तक का अवकाश मिल गया है।

उल्लेखनीय है कि शीत लहर और हाड कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा अलाव का सहारा लिया जा रहा है। दिन ढलते ही बाजारों में भीड़ कम हो जाती है और लोग ठंड से बचने के लिए जल्दी ही अपने घरों के भीतर कैद हो जाते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिन ठंड से निजात मिलने के कोई असर नहीं है। ऐसे हालातों में जिलाधिकारी द्वारा घोषित किया गया अवकाश छात्र-छात्राओं के लिए ठंड से राहत का सहारा बनेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top