DM ने दिलाई पंच प्रण की शपथ- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

DM ने दिलाई पंच प्रण की शपथ- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

शामली। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (09 से 30 अगस्त 2023) एवं हर घर तिरंगा (13 से 15 अगस्त 2023) अभियान को उत्सव की तरह मनाये जाने को लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर विनय प्रताप सिंह भदौरिया, अर्चना शर्मा डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा प्रदीप कांत, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी सहित कलेक्ट्रेट/तहसील के अधिकारियों/ कर्मचारियों व अन्य सभी को मिट्टी का दिया हथेली पर रखकर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई कि में ’‘‘पंच प्रण‘‘’ की शपथ दिलायी गई कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा। मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।‘‘


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित/आयोज्यमान एक पुनीत माटी- वन्दनोत्सव है जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्मिण अवसर है। इसके साथ ही दिनांक 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शामली के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा निर्मित झुण्डों की बिक्री जिलाधिकारी के हस्तकमलों से शुरूवात की गयी।

इस कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/ तहसीलों एवं ग्रामों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र में शीलाफलकम/शिलापट्ट का लोकार्पण किया गया और पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।

Next Story
epmty
epmty
Top