DM के निर्देश पर सेंटरों पर छापा- कई गांव में तौल कांटों की जांच
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर खतौली और मंसूरपुर शुगर मिल से संबंधित गन्ना क्रय केंद्रों पर की गई छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया। निरीक्षण करने के लिए पहुंचे अफसरों द्वारा गंभीरता के साथ गन्ना क्रय केंद्रों के तौल कांटों की जांच पड़ताल की गई।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जनपद की त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर मिल एवं मंसूरपुर मिल से संबंधित गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर लगे तौल कांटों की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई।
जिला अधिकारी के निर्देश पर पहुंची बाट एवं माप विभाग की टीम ने खतौली शुगर मिल से संबंधित मुस्तफाबाद, पचैंडा प्रथम एवं द्वितीय, मेघाखेड़ी प्रथम एवं द्वितीय तथा मंसूरपुर चीनी मिल से जुड़े पचैंडा तृतीय गन्ना केंद्र का निरीक्षण किया। तौल कांटों की जांच करते हुए सब कुछ ओके पाया गया है।
इस दौरान गन्ना क्रय केंद्रों पर अपना गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को बताया गया कि वह गन्ने की पत्ती को खेतों में जलाने के बजाय उससे बायो कंपोस्ट बनाएं। गन्ना समिति के पास मल्चर भी उपलब्ध है जो खेत में पड़ी हुई पत्ती को खेत में मिलाने का काम करता है।
किसानों को बताया गया कि पत्ती पर मल्चर का प्रयोग करने से जहां भूमि के उर्वरकता बढ़ेगी वही वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। किसानों से आग्रह किया गया कि कोई भी किसान गन्ना काटने के बजाय उससे उतरी पत्ती अपने खेतों में ना जलाएं। पत्ती खेतों में जलाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।