दीपावली ने जहरीली की हवा- शहर में कराना पड़ा पानी का छिड़काव

दीपावली ने जहरीली की हवा- शहर में कराना पड़ा पानी का छिड़काव

मुजफ्फरनगर। दीपावली के धूम धड़ाके ने शहर की हवा को भी बुरी तरह से जहरीला कर दिया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 पर पहुंचने के बाद चिंतित प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए शहर के कई स्थानों पर पानी का छिड़काव कराते हुए हवा को सांस लेने लायक बनाने का सदप्रयास किया।

शुक्रवार को दीपावली के धूम धड़ाके के चलते शहर की वायु गुणवत्ता को लेकर जबरदस्त इजाफा हुआ है। बृहस्पतिवार की रात शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 पर पहुंच जाने के बाद शुक्रवार की सवेरे सक्रिय हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने शहर के भोपा रोड, जानसठ रोड और रुड़की रोड आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव कराया।

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया है कि पानी का छिड़काव कराए जाने से वायु प्रदूषण की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उधर जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर योगेंद्र तिरखा का कहना है कि प्रदूषित हवा से लोगों की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने हाल के दिनों में अस्पताल में सांस संबंधी रोगियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को लेकर गहरी चिंता जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top