जिले में 24 घंटे में 20 मिमी बारिश दर्ज

जिले में 24 घंटे में 20 मिमी बारिश दर्ज

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान बीस मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस वर्षा सीजन में अभी तक 330.14 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 240.7 मिमी, जैसीनगर में 349.4 मिमी, राहतगढ में 228.2 मिमी, बीना में 235.8 मिमी, खुरई में 240.9 मिमी, मालथौन में 238.2 मिमी, बण्डा में 135.5 मिमी, शाहगढ में 254.1 मिमी, गढ़ाकोटा में 397.2 मिमी, रहली में 525 मि.मी., देवरी में 494.1 मिमी तथा केसली में 662.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सागर जिले में लगभग 19 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सागर 26, जैसीनगर में 10.4, राहतगढ़ 18, बीना 3.2, खुरई 26.2, मालथौन 8, बंडा 28, गढ़ाकोटा 31.4, रहली 25, देवरी 8, केसली में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top