जिला पंचायत सदस्य ने सांसारिक एवं राजनीतिक जीवन से लिया संन्यास

जिला पंचायत सदस्य ने सांसारिक एवं राजनीतिक जीवन से लिया संन्यास

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य द्वारा सांसारिक एवं राजनीतिक जीवन से संन्यास लेते हुए उनके भगवा चोला धारण करने के जिले की राजनीति में हलचल मच गई है। संन्यास लेने के बाद हुए नामकरण में जिला पंचायत सदस्य को स्वामी श्री भगवान आश्रम का नाम दिया गया है।

शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख तीर्थ स्थली एवं शिक्षा ऋषि के नाम से विख्यात रहे स्वामी कल्याण देव जी महाराज की कर्मस्थली शुकतीर्थ में मां भागीरथी के तट पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पंडित श्री भगवान शर्मा ने सांसारिक एवं राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने का ऐलान किया।

शनिवार को अपने जन्म दिवस की बेला पर सांसारिक मोह माया को त्याग कर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पंडित श्री भगवान शर्मा ने शुकतीर्थ में मां भागीरथी के तट पर विधि विधान के अनुसार संन्यास लेते हुए भगवा वस्त्र धारण कर लिए हैं।

जिला पंचायत सदस्य रहे श्री भगवान शर्मा ने अपने घर परिवार एवं राजनीति को छोड़कर अब बाकी बचा जीवन भगवान नारायण के साथ जोड़ लिया है। संन्यास लेने और भगवा चोला धारण करने के बाद हुए नामकरण संस्कार में पंडित श्री भगवान शर्मा को अब स्वामी श्री भगवान आश्रम का नाम दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को सांसारिक एवं राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने वाले श्री भगवान शर्मा ने वर्ष 2015 में ग्राम प्रधान के चुनाव के माध्यम से राजनीति में कदम रखा था। ग्राम प्रधान के बाद वह इस बार हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top