उर्वरक विक्रेताओं के यहां जिला प्रशासन ने की छापेमारी- लिये नमूने

उर्वरक विक्रेताओं के यहां जिला प्रशासन ने की छापेमारी- लिये नमूने

शामली। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदय शामली द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद शामली में कृषको को गुणवत्तायुक्त उर्वरक की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने हेतु आज दिनांक 11.09.2024 को उर्वरको की दुकानों पर छापेमारी का आयोजन कर 06 उर्वरक के नमूने गृहित किये गये।

तहसील शामली में टीम के साथ उप जिलाधिकारी सदर विनय प्रताप सिंह भदोरिया व प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी शामली द्वारा छापेमारी का आयोजन किया गया। मै0 रघुनाथ दास ब्रज भूषण लाल थानाभवन के यहॉ से 02 नमूना व मै0 कृषि प्रगति केन्द्र मन्टी हसनपुर के यहॉ से 01 नमूना गृहित किये तथा कुल 03 उर्वरक नमूने गृहित किये। तहसील ऊन में टीम के साथ उप जिलाधिकारी ऊन अर्चना शर्मा व अनुज कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग-1 कार्यालय जिला कृषि अधिकारी जनपद शामली द्वारा कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का आयोजन किया गया। जिसमें मै0 आई0एफ0एफ0डी0सी0 झिंझाना के यहॉ से 01 नमूना, मै0 संगल पेस्टीसाईड झिंझाना के यहॉ से 01 नमूना व मै0 इफको ई बाजार जमालपुर के यहॉ से 01 नमूना गृहित किये तथा कुल 03 उर्वरक नमूने गृहित किये। छापेमारी के दौरान उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पी0ओ0एस0 मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये एवं कृषको को पी0ओ0 मशीन से उनकी जोत के अनुसार उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया। नमूनो को शीघ्र ही जॉच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा तथा परिणाम प्राप्ति के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जनपद में निर्धारित दरो पर ही उर्वरक की बिक्री की जा रही है। जनपद में समस्त प्रकार के उर्वरको की कोई कमी नहीं है।


Next Story
epmty
epmty
Top