अंतिम संस्कार को लेकर विवाद पुलिस दखल के बाद अन्त्येष्टि

अंतिम संस्कार को लेकर विवाद पुलिस दखल के बाद अन्त्येष्टि

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतांतरित ईसाई की मौत के बाद कफन- दफन को लेकर गांव में तनाव हो गया। पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद परिजन माने और हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

बस्तर जिले में विगत कई वर्षों से मतांतरित लोगों की मौत के बाद उनके कफन-दफन के लिए परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज भी दो पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई, जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को आगे आने पड़ा।

यह पूरा मामला जगदलपुर शहर से लगे धुरगुड़ा गांव का है, जहाँ मतांतरित ईसाई समुदाय के सदस्य की मौत हो गई। बुधवार को 12 बजे कफन-दफन करने के लिए शव को परिजन कब्रिस्तान लेकर जा रहे थे, इसी बीच धुरगुड़ा में दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की तक हुई। शव को बीच सडक़ पर छोड़ परिजन चले गए, और मौके पर तैनात पुलिस बल विवाद शांत कराने में जुट गया। घंटों की मशक्कत के बाद परिजन माने और फिर उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से ही गांव में दफन किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top