संभल जाने से रोकने को लेकर तकरार जारी- नेता प्रतिपक्ष बैठे धरने पर

संभल जाने से रोकने को लेकर तकरार जारी- नेता प्रतिपक्ष बैठे धरने पर

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल जाने का ऐलान करने वाले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाने और उन्हें संभल जाने से रोके जाने को लेकर शुरू हुई तकरार अभी तक जारी है। संभल जाने से रोकने पर नेता प्रतिपक्ष अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का घर पुलिस छावनी बना हुआ है और संभल जाने से रोके जाने के मामले को लेकर भारी गहमागहमी बनी हुई है।

शनिवार की सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डाली बाग स्थित आवास के बाहर भी पुलिस का बड़ा पहरा लगाया गया है।

समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को संभल जाना था, जिसकी बीते दिन घोषणा की गई थी, लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संभल जाने से रोकने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। विधायक रविदास मल्होत्रा भी धरना देने वालों में शामिल है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि संभल के लोगों को इंसाफ दो और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से संभल में हुई हिंसा की जांच करने के साथ मृतक परिवार के लोगों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top