आशुतोष की परिक्रमा को लेकर कांवड़ियों में विवाद- शिव चौक पर भिड़े....

आशुतोष की परिक्रमा को लेकर कांवड़ियों में विवाद- शिव चौक पर भिड़े....

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कावड़ यात्रा- 2024 के अंतर्गत तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के दो ग्रुपों के बीच भगवान आशुतोष की पहले परिक्रमा करने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के आपस में भिड़ जाने को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। एक पक्ष भगवान आशुतोष की परिक्रमा के बगैर अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ गया। श्रावण मास की शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है।

हालांकि अभी तक श्रावण मास की शुरुआत नहीं हो पाई है और प्रशासन भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए उन्हें बनाने में लगा हुआ है। लेकिन दूर दराज के इलाकों में पवित्र गंगा जल लेकर जाने वाले कांवड़ियों ने शहर से होकर गुजरा शुरू कर दिया है। रविवार की देर रात गाजियाबाद और खतौली थाना क्षेत्र के गांव के श्रद्धालु अलग-अलग हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शहर की हृदय स्थल शिव चौक पर भगवान आशुतोष की परिक्रमा करने को पहुंचे थे।

लेकिन पहले परिक्रमा करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। कांवड़ियों के दो गुटों के आमने-सामने आते ही शिव चौक पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस तुरंत सक्रिय होते हुए मौके पर पहुंची और आपस में भेजने को तैयार कांवड़ियों के दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद एवं खतौली के रहने वाले कांवड़ियां हरिद्वार से डाक कांवड़ के माध्यम से पवित्र गंगाजल लेकर शिव चौक पर पहुंचे थे। गाजियाबाद के रहने वाले कांवड़ियां जहां पिकअप के साथ चल रहे थे, वहीं खतौली निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे।

गाजियाबाद के कांवड़िया आगे की तरफ चल रहे थे, जबकि खतौली के कांवड़िया उनके पीछे गंगाजल लेकर आ रहे थे। गाजियाबाद निवासी कावड़िया हैप्पी त्यागी का कहना है कि उनके साथ हिमांशु त्यागी 161 लीटर पवित्र गंगाजल लेकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए जा रहा है। आरोप है कि जब हिमांशु अपने साथियों के साथ शिव चौक पर पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर ट्राली आगे लगाकर उसकी कांवड़ गिराने का प्रयास किया। दोनों पक्षों में भोलेनाथ की परिक्रमा पहले करने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद शिव चौक की परिक्रमा किए बगैर आगे का रुख किया है। एएसपी एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया है कि कांवड़ियों के दो पक्षों में रविवार की देर रात मामूली कहा सुनी हो गई थी। इसके संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।

epmty
epmty
Top