मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे की घिनौनी करतूत- छात्रा से छेड़छाड़
बिजनौर। मदरसे में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा के साथ मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे द्वारा छेड़छाड़ की गई। बुखार के नाम पर इंजेक्शन लगाने के दौरान की गई छेड़छाड़ को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी मदरसा संचालक के बेटे एवं उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों की तलाश कर रही है।
जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुरहानुद्दीनपुर के जमीअत उल-बनत दारुल उलूम नाम के आवासीय मदरसे में मुजफ्फरनगर जनपद के एक गांव की किशोरी शिक्षा ग्रहण कर रही है।
मदरसे में ही रहने वाली इस छात्रा का दो दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें किशोरी स्टूडेंट ने मदरसा संचालक के बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
पीड़िता छात्रा का कहना है कि 2 अगस्त की शाम जिस समय उसे बुखार हुआ था तो इलाज करने के लिए मदरसा संचालक का बेटा डॉक्टर उस्मान पुत्र शाहनवाज मदरसे में पहुंचा और उसने इंजेक्शन लगाने के दौरान स्टूडेंट से छेड़छाड़ की और बाद में एक कमरे में ले जाकर छात्रा के साथ गलत काम किया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने जबरन हाथ पकड़ कर स्टूडेंट को अपने पास लिटाने का प्रयास किया। इस बात का पता चलने पर आरोपी की मां ने उल्टे स्टूडेंट के साथ मारपीट की और किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इस मामले में दो दिन पहले वायरल हुई वीडियो के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई थी, दो दिनों तक मामले को निपटाने के लिए पंचायत चलती रही और पीड़ित छात्रा के परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया गया। बुधवार की देर शाम पीड़िता के परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस से कार्यवाही की डिमांड की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मदरसा संचालक के बेटे शाहनवाज के खिलाफ छेड़छाड़ और उसकी मां के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा है कि मदरसे में पढ़ने वाली स्टूडेंट की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में मदरसे के एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।