असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत- धर्म स्थल में तोड़फोड़- माता की...

देवास। असामाजिक तत्वों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़फोड़ कर दी और माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गुस्से में आए हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस के सम्मुख जमकर हंगामा किया।
देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र के विकास नगर चौराहा स्थित कालका माता के मंदिर में सोमवार की देर रात किसी समय घुसे असामाजिक तत्वों ने घिनौनी वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में जमकर तोड़फोड़ कर दी और माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मंगलवार की सवेरे पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे लोगों ने जब मंदिर की हालात को दिखा तो यह जानकारी थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई।
परिणाम स्वरुप मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने घटना स्थल पर जमा भीड ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की।
क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि वह इस बाबत पुलिस अधीक्षक से बातचीत करेंगे और जो भी व्यक्ति इस घटना में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।