असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत- होलिका दहन से पहले ही लगाई आग

मुजफ्फरनगर। असामाजिक तत्वों ने घिनौनी हरकत को अंजाम देते हुए माहौल बिगड़ने की कोशिश की और पीठ बाजार में रखी गई होली में होलिका दहन से पहले आग लगा दी। जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। पुलिस ने समय पर मौके पर पहुंचते हुए स्थिति को संभाला और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के पीठ बाजार में होली के पर्व को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा होलिका स्थापित की गई है।बृहस्पतिवार को विधिवत पूजन के बाद होने वाले होलिका दहन से पहले ही इलाके का माहौल बिगाड़ने के लिए सक्रिय हुए असामाजिक तत्वों ने होलिका दहन से पहले होली को आज के हवाले कर दिया।

जैसे ही आसपास के लोगों को होली में आग लगाने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंचे लोगों ने होली को पूरी तरह से जलने से बचा लिया। समय से पहले ही होली जलाये जाने से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और कस्बे तथा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें। प्रशासन ने कहा है कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।