असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत- मंदिर एवं प्रतिमा पर खून के छींटें

चरथावल। असामाजिक तत्वों ने गांव के साथ इलाके का माहौल खराब करने के लिए घिनौनी करतूत कर डाली। मंदिर में मूर्तियों के सामने लगे शीशे को क्षतिग्रस्त करते हुए मंदिर और प्रतिमा पर खून के छींटें फेंके गए। मामले की जानकारी मिलते ही भाकियू नेता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाते मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड का सहारा लेते हुए मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर स्थित मंदिर के भीतर और प्रतिमाओं पर खून के छींटें मिलने से ग्रामीणों में सनसनी से फैल गई। मंदिर में खून के छींटें मिलने की यह बात थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव से होती हुई आसपास के इलाके में फैल गई। जिसके चलते मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया।

इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने पुलिस को स्थिति से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही बिरालसी चौकी इंचार्ज जय किशोर कुमार, चरथावल कोतवाल जसवीर सिंह, सीओ सदर राजू साव फोर्स के अलावा फॉरेस्ट टीम डॉग स्क्वायड टीम व बीटीएस उठाने वाली टीम को भी साथ लेकर गांव के मंदिर पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
इस घटना को लेकर सीओ सदर ने कहा कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने गांव वालों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा है की पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए तत्पर है। उधर जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने सभी ग्राम वासियों की तरफ से police से अपील है कि इस घटना को पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द खुलासा करे ताकि जिसने भी यह काम किया है, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई हो सके।