विकास भवन के औचक निरीक्षण में मिली गंदगी तो डीएम ने लगाई फटकार

बागपत। विकास भवन का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी को जब चौतरफा गंदगी का साम्राज्य व्याप्त दिखाई दिया तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव अचानक से अपने लाव लश्कर के साथ विकास भवन का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। विकास भवन के प्रोबेशन कार्यालय में जब अव्यवस्थित रूप से फाइल इधर-उधर बिखरी मिली तो उन्होंने फाइलों पर जमी धूल को लेकर गहरी नाराजगी जताई और दफ्तर तथा फाइलों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दफ्तर को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाए। जिलाधिकारी को औचक निरीक्षण में विकास भवन की बायोमेट्रिक मशीन भी खराब हुई मिली। इसके अलावा विकास भवन की दीवारों पर प्रतिबंध के बावजूद गुटखे एवं पान मसालों के जब डीएम को निशान मिले तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए दीवारों की रंगाई पुताई के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की फाइलों के रखरखाव के सही नहीं होने पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को 1 सप्ताह के भीतर कार्यालय को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय का जब निरीक्षण मिला तो वहां पर भी गंदगी के हालात मिले। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रवृत्ति की फाइल तलब की।