कार एवं ट्रक की सीधी टक्कर से मचा कोहराम- हादसे में गई सात की जान

कार एवं ट्रक की सीधी टक्कर से मचा कोहराम- हादसे में गई सात की जान

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही जान चली गई है। हादसे में घायल हुए दर्जनभर अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई थी। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मध्य प्रदेश के सीधी जनपद में सीधी- बहरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक की तेज रफ्तार कर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घायल हुए लोगों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग नींद से जाग कर मौके पर पहुंचे और इस बड़े हादसे से पुलिस को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटना का शिकार हुई कार में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, हादसे में बुरी तरह घायल हुए 14 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से 9 व्यक्तियों को सीरियस कंडीशन के चलते हायर सेंटर रीवा के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top