AMU में डिनर- छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग- अस्पताल में भर्ती

AMU में डिनर- छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग- अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़। अलीगढ़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गई है। आमतौर पर जलसे जुलूसों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एएमयू यूनिवर्सिटी इस बार छात्राओं के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। सर सैयद डे पर आयोजित किए गए डिनर में पेश किये गए भोजन को खाने के बाद 70 से 80 छात्राओं को बीमारी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल सर सैयद डे के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में डिनर का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए छात्रों के साथ छात्राएं भी पहुंची थी। इस डिनर में हॉस्टल की छात्राओं के साथ बाहर रहने वाली छात्राओं ने भी खाना खाया था, जिसके बाद छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी।

मंगलवार की आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे जब लड़कियां धड़ाधड़ बीमार होने लगी तो हालत बिगड़ने पर 70 से अधिक छात्राओं को पेट में दर्द और वोमिटिंग की शिकायत होने के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

एक छात्रा ने बताया है कि सर सैयद डे के मौके पर यूनिवर्सिटी में उन्होंने खाना खाया था, जिसके बाद फूड प्वाइजनिंग हुई, लेकिन कितनी छात्रों की हालत गंभीर है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top