सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट है जरूरी- जयवीर सिंह

सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट है जरूरी- जयवीर सिंह

इटावा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि चिकित्सीय पद्धतियों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट बेहद जरूरी है।

मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्टूडेंट को टेबलेट वितरण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत संचालित डिजिटल इंपावरमेंट योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंटो को टेबलेट वितरण किए । छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए टैबलेट पाकर मेडिकल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि चिकित्सीय पद्धतियों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट जरूरी है इसीलिए आज सभी यूपीयूएमएस के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने के अवसर पर वो सभी को बधाई देते है । उन्होंने मेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक अलग स्थान व एक नई पहचान बनाई है इसीलिए वो आप सभी से कहेंगे इस महत्वपूर्ण संस्थान को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के लिए यूनिवर्सिटी अपनी अलग पहचान बनाए और सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय हित सर्वाेपरि हो व स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए आप सभी अपना अपना योगदान दें।

कुलपति डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट में पूरा जोर है इसीलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने युवाओं को टैबलेट और मोबाइल वितरण करके उन्हें सूचनाओं के मजबूत तंत्र से सीधा जोड़ रहे हैं। इसके जरिए युवा देश दुनिया की जरूरी जानकारियां आसानी से हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मोड बेहतर प्लेटफार्म है जो चिकित्सीय ज्ञान को एक नया आयाम देता है।

छात्र कल्याण समिति संकायाध्यक्ष व डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट नोडल के अध्यक्ष प्रो. डॉ.आलोक दीक्षित ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण विश्वविद्यालय में किया जा रहा है उसी क्रम में आज हमारी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस एमसीएच, एमडी,एमएस व अन्य संकाय के 40 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए व यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्र-छात्राओं को कुल 2076 टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ रमाकांत, कुलसचिव डॉ चंद्रवीर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस.पी. सिंह, यूपीयूएमएस संकायाध्यक्ष डा.आदेश कुमार, डॉ कमला पाठक, डॉ विजू बीजू ,डॉ जितेंद्र प्रसाद मथुरिया ,डॉ अतुल सिंह, डॉ.आलोक दीक्षित व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top