नहीं सुनी पीएम के मन की बात- छात्राओं के हॉस्टल से बाहर जाने पर पाबंदी

नहीं सुनी पीएम के मन की बात- छात्राओं के हॉस्टल से बाहर जाने पर पाबंदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दिनों प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने का आदेश नहीं मानने वाली नर्सिंग की 36 छात्राओं पर कार्यवाही करते हुए सभी के 1 सप्ताह तक हॉस्टल के बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इंस्टिट्यूट की ओर से छात्राओं के लिए जारी किए गए इस आदेश की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है।

दरअसल पिछले महीने की 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनाने का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के पीजीआई एलटी-1 लेक्चर थिएटर में किया गया था।

पीजीआई निदेशक की ओर से नर्सिंग की सभी छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को थिएटर में पहुंचकर सुनने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 36 छात्राएं ऐसी रही जिन्होंने इंस्टिट्यूट प्रबंधन का आदेश नहीं माना और वह थिएटर में पीएम के मन की बात सुनने नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि अब पीजीआई के नर्सिंग इंस्टिट्यूट प्रशासन की ओर से पीएम के मन की बात नहीं सुनने वाली छात्राओं के खिलाफ कार्यवाही का आदेश जारी कर सभी के 1 सप्ताह तक हॉस्टल से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि पीजीआई के प्रवक्ता एवं बीडीए कुमार गौरव ने छात्राओं के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के मामले में अपनी अनभिज्ञता जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top