पैसे लेकर भी नहीं किया इलाज- बाबा रामदेव व बालकृष्ण पर मुकदमा

पैसे लेकर भी नहीं किया इलाज- बाबा रामदेव व बालकृष्ण पर मुकदमा

बेगूसराय। योग गुरु बताए जाने वाले बाबा रामदेव और उनके जोड़ीदार बालकृष्ण के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अदालत में दायर की गई याचिका में बाबा रामदेव के संस्थान पर पैसे लेकर भी एक मरीज का इलाज नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

मंगलवार को बेगूसराय के बरौनी थाने के नींगा के रहने वाले महेंद्र शर्मा की ओर से बेगूसराय स्थित अदालत में योग गुरु बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अदालत में दाखिल की गई याचिका के तहत योग गुरु बाबा रामदेव के साथ उनके सहयोगी बालकृष्ण के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। महेंद्र शर्मा की ओर से दायर किए गए परिवाद पत्र में बाबा रामदेव एवं उनके सहयोगी बालकृष्ण के ऊपर आरोप लगाया गया है कि वह पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड एवं महर्षि कॉटेज योग ग्राम झूला में अपना इलाज कराने के लिए गया था। उसने संस्थान की मांग के मुताबिक इलाज के लिए 90 हजार 900 रूपये की धनराशि संस्थान के पास जमा कराई थी। लेकिन वहां पर उसका इलाज नहीं किया गया और उससे एक लाख रुपए और मांगे गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय द्वारा इस मुकदमे को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी मोहिनी कुमारी के न्यायालय में भेज दिया गया है। यह मुकदमा 3 दिन पहले दायर हुआ है। परंतु सरकार के निर्देश पर जनपद में इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह से आज यह मामला सामने आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top