बोले धोनी- अरे भाई सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुआ हूं

बोले धोनी- अरे भाई सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुआ हूं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचाते हुए तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान ने अपनी जुबान खोलते हुए लोगों के बीच खुसर-पुसर शुरू करा दी है। इंटरव्यू ले रहे एंकर ने जब धोनी को गलती से रिटायर क्रिकेटर बता दिया तो एमएस के जवाब से सभी बुरी तरह चौंककर आश्चर्य चकित होते हुए उनकी बात के क्यास लगाने में जुट गए हैं।

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी का इंटरव्यू लेने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा था, जिसने गलती से एमएस धोनी को इस दौरान रिटायर क्रिकेटर बता दिया था। इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि जैसे कि अब आप क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं....।

एमएस धोनी ने उसे तुरंत चुप करते हुए टका सा जवाब दिया और उसे अपनी बात सही करने की हिदायत देते हुए दो टूक कहा अरे भाई रिटायर सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हुआ हूं।


यह बात सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों में सन्नाटा छा गया। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में लगी चोट से परेशान हो रहे थे। आईपीएल फाइनल जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा था कि अगला आईपीएल सीजन खेलने का फैसला वह दिसंबर जनवरी महीने में लेंगे क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। एम एस द्वारा दिए गए इस दो टूक बयान के बाद अब यह कयास लग रहे हैं कि वर्ष 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल में एस अपनी कप्तानी और बल्ले का धमाल मचाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top