पैमाइश के बदले पैसे लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में धरना

पैमाइश के बदले पैसे लेते लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में धरना

रायबरेली। जमीन की पैमाइश के दौरान पैसे लेने के आरोप में की गई लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में एंटी करप्शन टीम के खिलाफ लेखपालों ने आज धरना दिया है। धरने को लेकर अब पब्लिक में लेखपालों की जमकर फजीहत हो रही है।

शनिवार को रायबरेली जनपद की सदर तहसील में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस दौरान लेखपाल कर्मचारी संघ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लेखपालों द्वारा एंटी करप्शन टीम की छापामार कार्यवाही के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है। लेखपालों का कहना है कि गाजीपुर जनपद की कासिमाबाद तहसील में एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष शमशीर हैदर का कहना है कि अगर किसी लेखपाल या राजस्व कर्मचारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगाए जाएं तो पहले मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए। अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top