स्वयं DGP प्रशांत कर रहे हैं महाकुंभ की निगरानी, ले रहे पल-पल की खबर

स्वयं DGP प्रशांत कर रहे हैं महाकुंभ की निगरानी, ले रहे पल-पल की खबर

लखनऊ। महाकुंभ में भारी तादात में भक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का स्वीकार करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा महाकुंभ में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई और स्वयं भी डीजीपी प्रशांत कुमार निरंतर महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ स्थित नियंत्रण कक्ष से अमृत स्नान की मॉनिटरिंग की गई। महाकुंभ की व्यवस्था के लिये 60 हजार जवाब तैनात किये गये हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार अपने अधीनस्थों से लगातार महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पल-पल की खबर ले रहे हैं। महाकुंभ की पूरी जानकारी के लिये पुलिस मुख्यालय में 24/7 नियत्रंण कक्ष के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top