डीएफसीसी के सिग्नल हेल्पर की वंदे भारत ट्रेन से कटकर मौत
खतौली। ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सिग्नल विभाग में तैनात संविदा हेल्पर की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। यह हादसा गांव भैंसी के जंगल में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और डीएफसीसी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
रविवार को हुए एक बड़े हादसे में जनपद मेरठ के थाना कंकरखेड़ा की शिव एंक्लेव पाबली खास कॉलोनी में रहने वाला 26 वर्षीय पीयूष कुमार पुत्र शिवकुमार जो ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर न्यू मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर टियागो कंपनी के अधीन सिग्नल विभाग में हेल्पर था, वह गांव भैंसी के जंगल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही खतौली पुलिस के अलावा डीएफसीसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया है कि संविदा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव भैंसी के जंगल में रेलवे ट्रैक के निकट चल रहे कार्य को देखने के लिए पीयूष मौके पर गया था। रेलवे ट्रैक पर पीयूष किस काम से पहुंचा था? पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।