वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालु- काशी विश्वनाथ में 3 किमी लंबी लाइन
अयोध्या। वीकेंड पर काशी और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी में 10 लाख लोगों के पहुंचने से बाबा विश्वनाथ की नगरी की गलियां भीड़ से फुल हो गई है। मंदिर के सभी गेटों पर लगी तीन किलोमीटर लंबी लाइन बाबा विश्वनाथ के प्रति लोगों की श्रद्धा को उजागर कर रही है।
शनिवार को काशी और अयोध्या में वीकेंड पर बाबा विश्वनाथ और रामलला के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी में 10 लाख लोगों के पहुंचने से बाबा विश्वनाथ की नगरी की गलियां श्रद्धालुओं से फुल हो गई है। हालात ऐसे हैं कि गोदौलिया एवं चौक चौराहे पर भीड़ की वजह से पैर रखने की भी जगह नहीं है।
भीड़ के रैले को देखकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद व्यवस्था की कमान संभाल ली है और वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं।
उधर अयोध्या में हनुमानगढ़ में भी पैर रखने तक की जगह नहीं रही है। श्रद्धालुओं की 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है, जबकि सरयू घाट से लेकर राम मंदिर तक भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को एक से दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है।