हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं की कार- पिता एवं बेटी की मौत

अजमेर। प्रसिद्ध खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन करके लौट रहे परिवार की कार जयपुर-अजमेर हाईवे पर खड़े ट्रक के में जा घुसी। इस हादसे में डेढ़ साल की बेटी समेत पिता की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के परखच्चे उड़ गए हैं। जख्मी हुए सात अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को किशनगढ़ की माकडवाली यूआईटी कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय किशन सिंह अपनी 34 वर्षीय पत्नी पूनम, 9 वर्षीय बेटी साक्षी, 58 वर्षीय मां पुष्पा, अजमेर निवासी 38 वर्षीय मुकेश पुत्र किशन सिंह, 37 वर्षीय भूमिका पत्नी मुकेश, 14 वर्षीय बेटी रवीना पुत्री मुकेश तथा 32 वर्षीय कार ड्राइवर जीतेंद्र पुत्र गोपाल सिंह के साथ गाड़ी में सवार होकर सीकर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था।
अजमेर के किशनगढ़ में बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के पाटन में जयपुर- अजमेर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में इन लोगों की गाड़ी घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में रवि सिंधी और उसकी डेढ़ साल की बेटी प्राक्षी की मौके पर की मौत हो गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए अन्य सात लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा होने से हाईवे पर लगे जाम को सुचारु करने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को हाईवे से हटवाकर सड़क किनारे खड़ा कराया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।