कपाट बंद होने के बावजूद केदारनाथ मंदिर में जूते लेकर घुसा व्यक्ति

कपाट बंद होने के बावजूद केदारनाथ मंदिर में जूते लेकर घुसा व्यक्ति

केदारनाथ। सनातन धर्म के लोगों की आस्था के केंद्र केदारनाथ मंदिर में कपाट बंद होने के बावजूद एक व्यक्ति मंदिर में पहुंच गया और उसने ऊपर बने भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश किया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस में जूते लेकर मंदिर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की पहचान कराई और उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर मंदिर में जूते पहनकर घुसने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कपाट बंद हो चुके केदारनाथ मंदिर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कपाट बंद होने के बावजूद यह व्यक्ति केदारनाथ मंदिर में पहुंचा और ऊपर बने भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर ही प्रवेश कर गया। बताया जा रहा है कि मंदिर में घुसे व्यक्ति ने लकड़ी के माध्यम से मंदिर में विराजमान मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की। संबंधित सीसीटीवी फुटेज बाहर आने के बाद मामले को लेकर घमासान मचते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जूते लेकर मंदिर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की पहचान कराई और उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया।

जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश करने वाला आरोपी केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगी कंपनी गावर का कर्मचारी बताया जा रहा है, जिसकी पहचान सज्जन कुमार के रूप में की गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद मचे हंगामे के बीच सोनप्रयाग कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 298 एवं 331 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धार्मिक भावनाएं आहत करने, गृह भेदन के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सज्जन कुमार के साथ संबंधित ठेकेदार एवं संबंधित कंपनी के कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top