पाबंदी के बावजूद जहरीली शराब का तांडव- दो लोगों की मौत- कई बीमार

पाबंदी के बावजूद जहरीली शराब का तांडव- दो लोगों की मौत- कई बीमार

पटना। राज्य के भीतर शराब बंदी लागू होने के बावजूद बेची गई जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाते हुए दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। 10 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में मौत के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।

बुधवार को बिहार के सारण जनपद के मशरख थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना में गांव के रहने वाले लतीफ मियां के 30 वर्षीय बेटे इस्लामुद्दीन अंसारी की मौत हो गई है।

जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए आलम अंसारी के 29 वर्षीय बेटे मुमताज अंसारी और रियाज अंसारी के 18 वर्षीय बेटे शमशाद अंसारी का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों युवकों से पुलिस शराब मंगाने पीने और बीमार होने तक के बारे में पूछताछ कर रही है।

उधर सीवान जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव मगरी एवं बाइस कट्ठा में कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि अभी तक जहरीले भी शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है।

जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और 10 से भी ज्यादा लोग जहरीली शराब पीकर बीमार हुए हैं। जहरीली शराब के सेवन से हुई दो लोगों की मौत और कई लोगों के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर अब पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top