कई राज्यों में हाई अलर्ट के बावजूद गूंजे इजराइल मुर्दाबाद के नारे

कई राज्यों में हाई अलर्ट के बावजूद गूंजे इजराइल मुर्दाबाद के नारे

नई दिल्ली। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कश्मीर समेत कई अन्य राज्यों में हाई अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद भारत में इजराइल मुर्दाबाद के नारे जुम्मे की नमाज के बाद गंूजे हैं। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम में इसराइल एवं अमेरिका के विरोध में नारे लगाए गए हैं। यह नारेबाजी जुम्मे की नमाज के बाद अंजाम दी गई है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम में अमेरिका एवं इजरायल के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद नारेबाजी की गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थी, जिन पर इजरायल एवं अमेरिका के खिलाफ नारे लिखे गए थे।


धार्मिक नारों का भी इन तख्तियों पर इस्तेमाल किया गया था। इस नारेबाजी के बाद अब भारत में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद से भारत सरकार ने लगातार इजराइल को अपना समर्थन दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद बयान जारी करते हुए कहा था कि दुख की इस घड़ी में भारत पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़ा हुआ है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूं ने भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करते हुए उन्हें जंग के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top