लाठियां खाने के बावजूद छात्रों का आयोग के बाहर डेरा- धरना जारी

लाठियां खाने के बावजूद छात्रों का आयोग के बाहर डेरा- धरना जारी

प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन एवं पालियों में कराए जाने का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। पुलिस की लाठियां खाने के बावजूद स्टूडेंट आयोग के दफ्तर के बाहर ही जमे हुए हैं। हालांकि आज उनकी संख्या कम दिखाई दी है लेकिन धरना लगातार जारी है।

मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा PCS एवं RO तथा ARO के एग्जाम एक से अधिक दिन और पालियों के अंतर्गत कराने के फैसले के खिलाफ धरना लगातार जारी है। आयोग के दफ्तर के बाहर जमे स्टूडेंट पुलिस की लाठियां खाने के बावजूद अपने आंदोलन को जारी रखने की हुंकार भर रहे हैं।

हालांकि सोमवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार गेट नंबर 2 पर धरना दे रहे स्टूडेंट से वार्ता करने के लिए पहुंचे थे।

लेकिन अधिकारियों एवं स्टूडेंट के बीच चली यह बातचीत सफल नहीं हुई है, जिसके चलते स्टूडेंट अपने धरने को जारी रखे हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top