देसी छोरा इंग्लिश मैम- महाकुंभ में दिल्ली के छोरे संग विदेशी बाला ने..

देसी छोरा इंग्लिश मैम- महाकुंभ में दिल्ली के छोरे संग विदेशी बाला ने..

प्रयागराज। दिल्ली के योग गुरु के साथ शादी रचाने वाली विदेशी युवती ने महाकुंभ में सात फेरे लिए। इस दौरान साधु संत बाराती बने और महामंडलेश्वर ने विदेशी युवती का कन्यादान किया।

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के प्रति विदेशियों का भी आकर्षक इस कदर उमड रहा है कि वह संगम नगरी पहुंचकर जीवन यात्रा शुरू करने के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंद रहे हैं। महाकुंभ में विदेश की रहने वाली लड़की ने दिल्ली के योग गुरु के साथ शादी रचते हुए सात फेरे लिए हैं।

ग्रीस की पेनेलोप और दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ शिव खन्ना ने हिंदू रीति रिवाज के साथ महाकुंभ में सात फेरे लेते हुए साधु संतों के सानिध्य में शादी रचाई है।

महाकुंभ में शादी रचाने वाली ग्रीस की पेनेलोप का कन्यादान जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने किया है और महाकुंभ में पहुंचे साधु संत इस शादी में बाराती बने हैं।

शादी के बाद पेनेलोप ने कहा है कि मैंने महसूस किया कि सनातन धर्म ही खुशहाल जीवन जीने और जन्म पुनर्जन्म के इस चक्र से परे जाने का एक सशक्त तरीका है।

उन्होंने कहा है कि मैं महाकुंभ में शादी करके इतना खुश हूं कि अपने अंदर के उद्गार बाहर व्यक्त नहीं कर सकती हूं।

पेनेलोप ने कहा है कि शादी पूरे आध्यात्मिक तरीके से हुई है अब मैं मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकियां लगाऊंगी। दिल्ली के योग गुरु के साथ शादी रचाने वाली दुल्हन पेनेलोप एथेंस के एक विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है।

वही दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के रहने वाले सिद्धार्थ शिव खन्ना कई देशों में जाकर योग सिखाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top