खुद को आयरन लेडी बताते हुए बोली मायावती- मुझे कर्म पर विश्वास

खुद को आयरन लेडी बताते हुए बोली मायावती- मुझे कर्म पर विश्वास

लखनऊ। सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद को आयरन लेडी बताते हुए कहा है कि मुझे कथनी से ज्यादा काम करने पर विश्वास है और गरीबी मिटाने के लिए बहुजन समाज को सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करनी होगी।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सांप्रदायिक सोच रखने वाली पार्टियों से बहुजन समाज के कल्याण की आशा करना नामुमकिन ही नहीं बल्कि पूरी तरह से असंभव भी है।

खुद को आयरन लेडी बताते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि मुझे कथनी से ज्यादा काम करने पर विश्वास है और बहुजन समाज को गरीबी मिटाने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करनी होगी।

उन्होंने जातीय जनगणना की मांग उठाते हुए उत्तर प्रदेश एवं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए।

उन्होंने कहा है कि देश और समाज के विकास को नई दिशा और गति देने के लिए जातीय जनगणना कराया जाना जरूरी है, इसके लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा है कि जनगणना से ही जन कल्याण होगा। बाबा साहब ने इसकी गारंटी के लिए संविधान में राष्ट्रीय जनगणना कराना सुनिश्चित किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top