गृह प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा

गृह प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। निर्मित कराए गए मकान में गृह प्रवेश के आयोजित कार्यक्रम के लिए छुट्टी नहीं मिलने से नाराज हुई डिप्टी कलेक्टर ने व्यक्तिगत एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग को लिखी चिट्ठी में कहा है कि 25 जून को बेतूल जनपद के आमला में बनाए गए उनके मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम होना है। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को आवेदन देते हुए छुट्टी मांगी थी। लेकिन प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर की छुट्टी नामंजूर कर दी गई है।


अब अपनी चिट्ठी में डिप्टी कलेक्टर ने इस बात का जिक्र किया है कि गृह प्रवेश के लिये छुट्टी की एप्लीकेशन नामंजूर होने से उनकी व्यक्तिगत एवं धार्मिक भावनाओं को अत्यंत ठेस पहुंची है इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रही है।

डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे फिलहाल छतरपुर जनपद के लवकुशनगर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। आज इस्तीफा देकर सुर्खियों में आई डिप्टी कलेक्टर कुछ दिनों पहले भी उस समय सुर्खियों में आई थी जब बेतूल जनपद की आमला विधानसभा सीट से उनके इलेक्शन लड़ने की बात सामने आई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top