डिप्टी सीएम की विरोधियों को दो टूक- हिंदू हूं, हिंदू ही रहूंगा और...

चेन्नई। डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा है कि मैं हिंदू हूं और एक हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं और एक हिंदू के रूप में मैं मरूंगा, लेकिन मैं सभी धर्म से प्यार करता हूं। हिंदू होने की वजह से महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
दरअसल कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार इसी महीने की 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर ईशा फाउंडेशन की तरफ से कोयंबतूर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पीवी मोहन का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का शामिल होना रास नहीं आया और उन्होंने डिप्टी चीफ मिनिस्टर की महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर साधे गए निशाने में कहा है कि शिवकुमार एक ऐसे व्यक्ति के निमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जो राहुल गांधी का मजाक उड़ाता है।
राष्ट्रीय सचिव के आरोपी पर दो टूक जवाब देते हुए अब डिप्टी चीफ मिनिस्टर शिवकुमार ने कहा है कि मैं एक हिंदू हूं और हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं। हिंदू के रूप में मेरी मौत होगी, लेकिन मैं सभी धर्म से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर शिवकुमार ने सद्गुरु के कार्यक्रम में जाने को लेकर कहा है कि ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने उन्हें शिवरात्रि समारोह के लिए आमंत्रित किया था। वह एक महान व्यक्ति है और मैं उनके ज्ञान एवं कद की प्रशंसा करता हूं। लेकिन कई लोग उनकी आलोचना करते हैं वह उनकी सोच है।