डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई- महिला अस्पताल की सीएमएस समेत छ बर्खास्त
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गोंडा के जिला महिला चिकित्सालय में बरती जा रही लापरवाही और व्यवस्था तथा मरीजों से अवैध वसूली के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए जिला महिला अस्पताल की अधीक्षिका, एक चिकित्सक समेत छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त किए जाने का आदेश दिया है। बर्खास्त किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर अवैध वसूली के आरोप लगे होना पाए गए हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोंडा के जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों से की जा रही अवैध वसूली एवं चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। डिप्टी सीएम ने अवैध वसूला, लापरवाही एवं अव्यवस्था के इस मामले में दोषी पाए गए दो डाक्टरों समेत अस्पताल के 6 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त किए जाने का आदेश दिया है। डिप्टी सीएम ने जिला महिला अस्पताल की सीएमएस, डाक्टर एवं स्टाफ नर्स के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को इन सभी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। डिप्टी सीएम की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब राज्य के सेहत महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि गोंडा का जिला महिला अस्पताल पिछले कई महीनों से अवैध वसूली के मामलों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है।