नशा मुक्ति केंद्र पर डिप्टी CMO व CO एवं ACM का छापा- 24 कराये मुक्त

नशा मुक्ति केंद्र पर डिप्टी CMO व CO एवं ACM का छापा- 24 कराये मुक्त

मेरठ। अवैध रूप से संचालित किये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए लोगों को थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ ने क्षेत्राधिकारी एवं एसीएमओ के साथ मिलकर छापामार कार्यवाही करते हुए 24 लोगों को मुक्त कराने के बाद सभी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

मंगलवार को मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र की साईं धाम कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर डिप्टी सीएमओ एवं सीओ तथा एसीएमओ का छापा पड़ते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई।

पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालित किये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र से 24 लोगों को मुक्त कराने के बाद सभी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया को परतापुर थाना क्षेत्र की साईं धाम कॉलोनी में अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जाने की जानकारी मिली थी। शिकायत की गई थी कि यहां पर भर्ती 24 लोगों को तीन कमरों के भीतर जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर रखा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top