डिप्टी सीएम का दावा- भाजपा ने अमीरी और गरीबी की खाई को पाटा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के भीतर अमीरी और गरीबी की खाई को पाटा है। उन्होंने विकास के मामले में सहारनपुर जनपद को सरकार की प्राथमिकता में शामिल होना बताया है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश के भीतर विपक्ष द्वारा पैदा की गई अमीरी और गरीबी की खाई को पाटने का काम किया है। उन्होंने सहारनपुर को विकास के मामले में सरकार की प्राथमिकताओं में होना बताते हुए कहा कि यहां हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में अत्याधुनिक मशीनों के उद्घाटन के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां पर उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के परिणामों की बाबत डिप्टी सीएम ने दावा किया कि लोकसभा की एक सीट के अलावा विधानसभा की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं ने केवल अपना और परिवार का ही सत्ता में रहते भला किया है जबकि भाजपा की सरकारों ने गरीबी और अमीरी की खाई को पाटा है।