बिना अनुमति प्रदर्शन -युवक कांग्रेस अध्यक्ष अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर की युवक कांग्रेस इकाई के द्वारा आज कथित जासूसी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर बगैर अनुमति किये गए विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया पुलिस ने दौलत पटेल, इकराम पटेल, हबीब पटेल, कन्हैया पटेल, सत्तार भाई और आजम खान समेत अन्य के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आरोपियों ने बगैर अनुमति राजीव गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया है।
इससे पहले आज युवक कांग्रेस की इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष दौलत पटेल ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ राजीव गांधी चौराहा से एक साइकिल रैली निकालकर इंदौर संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा था।
कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में पेगासस द्वारा कथित जासूसी के आरोपों लगाते हुए मामले में जांच की मांग की थी। इसी के साथ पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। युवक कांग्रेस के द्वारा किये गए प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमुखता से शामिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता