हथियारों का प्रर्दशन बना ट्रेंड, लडकी हो या लडका आए दिन बना रहे वीडियो

हथियारों का प्रर्दशन  बना ट्रेंड, लडकी हो या लडका आए दिन बना रहे वीडियो

उन्नाव। सोशल मीडिया पर अक्सर तरह तरह की वीडियो वायरल होती है, वहीं यदि देखा जाए तो बेखोफ लोग ज्यादातर हथियारों को लेकर प्रदर्शन करते हुए खुद को वायरल करने में जुटे है और लोगों में दहशत का माहोल पैदा कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को पिस्टल के साथ प्रदर्शन करते देखा जा रहा है।

दरअसल असलहे का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है इसी के चलते सोशल मीडिया पर उन्नाव से भी प्रदर्शन करती हुई युवती का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें युवती माथे पर तिलक लगाकर हाथ में पिस्टल लेकर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। बता दें कि वायरल वीडियो हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव नवीनगर खेरवा की है जहां रहने वाली खुशबू नाम की युवती “ना लोड़ पड़े हथियारो की, है पावर इतनी यारों की" गाने के साथ असलहे का प्रदर्शन कर रही है वायरल वीडियो में युवती के हाथ में दिख रहा पिस्टल यूपी पुलिस का होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top