शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन- पुलिस की पिटाई से कई जख्मी
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किए जाने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने के लिए जाते समय पुलिस के बल प्रयोग का शिकार हो गए हैं। पुलिस की पिटाई से घायल हुई एक महिला अभ्यर्थी को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ एक बार फिर से शिक्षक अभ्यार्थियों के हंगामे से गूंज उठी है। अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज 6800 शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने के लिए हुसैनगंज के पास बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे।
उसी समय शिक्षक अभ्यर्थियों के इरादों की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में इकट्ठा हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को वहां से तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग कर दिया। इस दौरान मची भगदड़ और पुलिस की लाठियां की चपेट में आकर कई शिक्षक अभ्यर्थी चोटिल हो गए हैं।
पुलिस की मार से घायल हुई एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में ले जाया गया है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी पहले से ही देर रखी थी। हुसैनगंज में इकट्ठा हुए सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। लाठी चार्ज करने वाली पुलिस ने अभ्यर्थियों को गाड़ियों में भरकर इको गार्डन भेज दिया है।