सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा

हापुड़। सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करना आरोपियों को महंगा पड़ गया। पुलिस द्वारा तत्काल लाॅ एंड ऑर्डर स्कीम लागू करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात कर दिया है। इतना ही नहीं, पांच आरोपियों को पुलिस ने असलहों के साथ वीडियो फुटेज के आधार पर अरेस्ट कर लिया है।

हापुड़ जनपद के थाना धौलाना के ग्राम बझेड़ा कलां के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करने की वीडियो वायरल की गई थीं। इस वीडियो से दहशत का माहौल पैदा हो सकता था और क्षेत्र की कानून व शांति व्यवस्था में भी खलल पड़ सकता था। इस वायरल वीडियो को पुलिस द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया गया और जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पंहुच गई। पुलिस ने तुरंत ही लाॅ एंड ऑर्डर स्कीम लागू कर दी।


स्कीम के लागू होते ही अतिरिक्त पुलिस बल व उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। गांव में असलहों का खुला प्रदर्शन कर दहशत पैदा करने वाले व्यक्तियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया गया। गांव में हालांकि शांति व्यवस्था बरकरार है, वरन सुरक्षा की दृष्टि से समुचित पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर चिन्हित किये गये नदीम पुत्र स्व. आरिफ निवासी ग्राम बझेड़ा कलां थाना धौलाना, नईम पुत्र स्व. आरिफ, मौ. आरिफ पुत्र रियासत खां निवासी जाफराबाद दिल्ली, अब्दुल हमीद पुत्र गुलाम हैदर निवासी जाफराबाद दिल्ली, अबरार पुत्र स्व. मौ. यूनुस निवासी ग्राम बझेड़ा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड़ को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बंदूक 12 बोर व पांच कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गये आरोपियों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।

epmty
epmty
Top