राजधानी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन- पीएम का पुतला जलाने का प्रयास
लखनऊ। आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों की मौके पर सुरक्षा को तैनात पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई।
शनिवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा पार्टी को आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच धरना प्रदर्शन किया गया।
आयकर विभाग के नोटिस को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं भाजपा के इशारे पर काम कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियां विरोधी दलों के खिलाफ दुश्मन की तरह कार्रवाई कर रही है।
विधानसभा की तरफ धरना प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे कांग्रेस पदाधिकारी को मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने का प्रयास किया गया।
जिसे लेकर पुलिस की कांग्रेसियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर भारी पड़ी और पीएम का पुतला छीनकर अपने कब्जे में कर लिया।