एनकाउंटर में मारे गए उग्रवादियों के शवों के लिए प्रदर्शन- पुलिस का....
गुवाहाटी। जिरिबाम में हथियार लूटते समय पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए उग्रवादियों के शव दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुकी समुदाय के लोगों ने जब बवाल काट दिया तो पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।
शनिवार को असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बाहर पुलिस और कुकी समुदाय के लोगों के बीच संग्राम हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे हंगामा काट रहे कुकी समुदाय के लोगों में भगदड़ मच गई। सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर मणिपुर के जिरिबाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 उग्रवादियों के परिजन उनके शव मांगने के लिए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।
मौके पर पहुंची असम पुलिस ने जब प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए बताया कि उग्रवादियों के शव मणिपुर पुलिस को सौंपे जाएंगे तो उन्होंने शव खुद को सौंपे जाने की मांग करते हुए पथरु करना शुरू कर दिया।
इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए हालातों को काबू में किया। बाद में परिजन मणिपुर पुलिस से शव लेने पर सहमत हुए। अब शवों को मणिपुर के चुरा चांदपुर के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है।